BB-13: जिस मोहब्बत के किस्से हुए सर-ए-आम, किया उसे बदनाम
Television Telly News

BB-13: जिस मोहब्बत के किस्से हुए सर-ए-आम, किया उसे बदनाम

बीते हफ्ते बिग बॉस के घर में आसिम रियाज का कनेक्शन बनकर घर में आईं हिमांशी खुराना के घर से बाहर जाते ही अलग रंग में नज़र आईं. हिमांशी खुराना ने घर से निकलते ही आसिम रियाज के भाई उमर रियाज को इंस्टाग्राम और ट्विटर से अनफॉलो कर दिया.

द खबरी में छपे खबर के मुताबिक बिग बॉस के घर से बाहर आते ही हिमांशी खुराना ने असीम रियाज के भाई उमर को ट्वीटर और इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया. अब हिमांशी ने ऐसा क्यों किया है ये वजह तो साफ नहीं है लेकिन इस खबर ने हिमांशी और असीम के फैंस के बीच जरूर खलबली मचा दी है.

दरअसल शो में सिद्धार्थ शुक्ला का कनेक्शन बनकर आए विकास गुप्ता ने भी घर में हिमांशी खुराना संग आसिम की बढ़ती नजदीकियों को देखकर आसिम की गर्लफ्रेंड के बारे में बड़ा खुलासा किया था. वहीं विकास गुप्ता की इन बातों को आसिम के भाई उमर ने झूठा बताया था.

खैर इन सभी बातों में कितनी गहराई है या हिमांशी और आसिम के बीच का रिश्ता कितना गहरा है, ये तो बाहर आकर पता चलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X