इन दिनों यूट्यूब पर भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और जानी-मानी भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का एक धमाकेदार वीडियो ट्रेंड कर रहा है. इस गाने में दोनों का हॉट रोमांस देखने को मिल रहा है.
ये गाना खेसारी की धमाकेदार एक्शन और रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘हीरो नंबर 1’ का है. ‘सटला पे मिली बड़ा माजा’ नाम का ये गाना काफी पुराना है जिसको भोजपुरी सिंगर कल्पना के साथ मिलकर गाया है. गाने में दोनों भोजपुरी सुपरस्टार्स हॉट रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं. अगर व्यूअर की बात करें तो इस भोजपुरी वीडियो को अब तक 1.35 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं.
इस में कोई दो राय नहीं है कि इस गाने की तरह ही खेसारी लाल यादव की इस फिल्म ‘हीरो नंबर 1’ को भी लोगों ने खूब पसंद किया था. उनकी ये भोजपुरी फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. खेसारी के एक्शन से लेकर रोमैंटिक सीन तक इस फिल्म में सबकुछ हिट हुआ था.
अगर जोड़ी की बात करें तो उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा काजल राघवानी और आम्रपाली दुबे के साथ जमती है. जहाँ एक तरफ खेसारी रोमांस और एक्शन के मास्टर हैं. वहीं उन्हें भोजपुरी सिनेमा का ‘कॉमेडी किंग’ कहा जाता है.