बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पहली बार पर्दे पर साथ दिखाई देने वाले हैं। कुछ दिन पहले ऋतिक रोशन (Hritik Roshan)ने अपने बर्थडे पर अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) का 30 सेकंड का टीजर रिलीज करके फैंस को शानदार तोहफा दिया था। सूत्र बताते हैं कि यह फिल्म बॉलीवुड (Bollywood) की सबसे महंगी फिल्म तो होगी ही, इसमें जबरदस्त एक्शन सीन दिखाई देंगे। मतलब दोनों की जोड़ी वाकई फैंस को पसंद आएगी।
ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रखा गया है। अगर ये खबर सच साबित होती है तो ये करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है। सूत्र बता रहे हैं कि फिल्म में धड़कनें बढ़ाने वाले फाइट सीन और चेज सीक्वेंस होंगे। वॉर की तरह सिद्धार्थ आनंद की फाइटर भी देशप्रेम और देशभक्ति से भरी होने वाली है।
फिल्म में ऋतिक को वायुसेना के ऑफिसर का रोल दिया गया है। वे पायलट बन फाइटर जेट उड़ाते देखे जाएंगे। मेकर्स के मुताबिक, बॉलीवुड फिल्मों (Bollywood Film) ने नेवी से लेकर आर्मी तक सब कुछ एक्सप्लोर किया है, लेकिन वायुसेना के इर्द-गिर्द कहानी नहीं रखी गई है। ऐसे में फाइटर के जरिए उस कसर को दूर करने की कवायद की जा रही है।
हालांकि फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का क्या रोल होगा, यह खुलासा अब तक नहीं हुआ है। मूवी में दर्शकों को देशभक्ति के साथ रोमांस भी देखने को मिलेगा। फाइटर की शूटिंग 2021 दिसंबर में शुरू होगी। वहीं, इसे 30 सितंबर 2022 में रिलीज करने का प्लान है। ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की इस अपकमिंग फिल्म Fighter को लेकर उनके फैंस में भी एक्साइटमेंट होगा। क्योंकि अब तक दोनों स्टार एक साथ कभी नहीं आए हैं, इस फिल्म से बाॅलीवुड में एक अलग सीन बनने वाली है।