जब दिनेशलाल यादव निरहुआ ने अक्षरा सिंह से कहा, अब ‘जान लेबू का’
Bhojpuri What's Hot

जब दिनेशलाल यादव निरहुआ ने अक्षरा सिंह से कहा, अब ‘जान लेबू का’

Dineshlal Nirahua and Akshara Singh-Filmynism

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ (Dineshlal Nirahua) और सिजलिंग अक्षरा सिंह (Akshara Singh) लंबे समय बाद सिल्‍वर स्‍क्रीन पर वापसी को तैयार हैं। वे दोनों जल्‍द ही भोजपुरी फिल्‍म (Bhojpuri Film) ‘जान लेबू का’ (Jaan Lebu Ka) में नजर आने वाले हैं, जिसका भव्‍य मुहूर्त मुंबई में किया गया। फिल्‍म की शूटिंग 20 जनवरी से रायबरेली में होगी।

डॉ एस के श्रीवास्‍तव प्रस्‍तुत फिल्‍म ‘जान लेबू का’ (Jaan Lebu Ka) का निर्माण खुशी क्रियेशन और कम्‍युनिकेशन के बैनर तले किया जा रहा है। इस फिल्‍म के निर्माता श्रेय श्रीवास्‍तव हैं, जिन्‍होंने फिल्‍म के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म के निर्देशक दिनकर कपूर (के डी) हैं, जो इस फिल्‍म को लेकर बेहद मेहनत कर रहे हैं। हमने नये साल में भोजपुरी के दर्शकों के लिए कुछ अलग करने का फैसला किया। इसलिए हम इस फिल्‍म को लीक से हटकर बना रहे हैं। फिल्‍म के गाने भी शानदार होंगे, जिसका संगीत ओम झा का होग।

उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म ‘जान लेबू का’ में भोजपुरी के प्रॉमिसिंग एक्‍टर दिनेशलाल यादव निरहुआ (Dineshlal Nirahua) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के साथ शंकर मिश्रा, मनोज टाइगर, महिमा गुप्‍ता, दीपक भाटिया और जफर खान भी नजर आयेंगे। फिल्‍म की कहानी सामाजिक और पारिवारिक है। इसमें पटकथा के अनुरूप निरहुआ और अक्षरा काफी फिट बैठते हैं। दोनों इंडस्‍ट्री के अनुभवी और कमाल के कलाकार हैं। उनके साथ मिलकर हम बेहतरीन फिल्‍म लेकर आ रहे हैं। जल्‍द ही हम फिल्‍म के शूटिंग की तारीख का भी ऐलान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X