हाल ही में फ़िल्मी दुनिया का सबसे बड़ा अवार्ड दादासाहेब फाल्के पुरस्कार जीतने के बाद, ऋतिक रोशन ने फिल्म ‘सुपर 30’ में अपने प्रदर्शन के लिए अवार्ड जीता है। शिक्षा पर आधारी बिहार की पृष्भूमि से जुडी कहानी ‘सुपर 30’ के किरदार में ढालना एक चुनौती रही जिससे ॠतिक ने बखूभी निभाया।
दरअसल हाल ही में आयोजित हुए जी सिने अवॉर्ड्स में ॠतिक को सुपर 30 में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया। ॠतिक रोशन में सुपर 30 में आनंद कुमार का किरदार को दर्शकों से बहुत सराहना मिली और साथ ही इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी।
इस फिल्म के मुख्य पात्र रहे आनंद कुमार ने ट्वीट कर कहा, ”सुपर-30 में एतेहासिक अदाकारी के लिए बेस्ट एक्टर अवार्ड से सम्मानित होने पर ॠतिक को बधाई।”
डॉयरेक्टर राकेश रोशन के बेटे रितिक के लिए 2019 का साल खास रहा है। सुपर 30 के अलावा उनकी साल की दूसरी फिल्म वार भी खासी सफल रही है। यह फिल्म उनकी सभी फिल्मों की तुलना में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। वहीं मैथ टीचर का किरदार निभाकर उन्होंने बेस्ट एक्टर का खिताब अपने नाम कर लिया।