अभिनेत्री वैष्णवी ने हाल ही फोटोशूट करवाया है। वैष्णवी (Vaishnavi) काफी खूबसूरत व हाॅट दिख रही हैं। डिफरेंट शेड की लिपिस्टक में वैष्णवी का लुक गजब लग रहा है।इस लुक में कई फोटो क्लिक करवाए हैं।
सारण छपरा (Saran Chhapra) की वैष्णवी जल्द ही एक बार फिर से फिल्म में नजर आने वाली हैं। अब तक कई शाॅर्ट फिल्म व फिल्म में काम कर चुकी हैं। फिल्म के साथ-साथ वे सामाजिक कार्यों में भी लगी रहती हैं। आये दिन छपरा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शिरकत करती रहती हैं। वैष्णवी (Actress Vaishnavi) को गरीब बच्चों के साथ रहना अच्छा लगता है, इसलिए जब भी समय मिलता है, बच्चों के पास कुछ गिफ्ट लेकर पहुंच जाती हैं। फिल्मिनिज्म (Filmynism) से बात करते हुए वैष्णवी के पिता कृष्णा कुमार वैष्णवी ने बताया कि बेटी का शुरू से ही सपना है कि समाज के लिए कुछ अच्छा करे और इसी में हमेशा मस्त रहती है।
बता दें कि पिछले दिनों इंटरनेशनल वीमेंस डे (International Women’s Day) के मौके पर जिला परिषद सभा कक्ष सारण में आयोजित एक समारोह में वैष्णवी (Vaishnavi) को प्रयार्णिक महिला सम्मान-2020 से नवाजा गया था। इस मौके पर मौजूद रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव अतिदेवानंद महाराज ने उभरती अभिनेत्री को अन्य प्रतिभागियों के साथ सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वैष्णवी सारण की शान है और हम आशा करते हैं कि यह अपने राज्य व देश का भी नाम रौशन करे।