बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज का कहना है कि वह फिल्म पाने के लिये लोगों से मीठी-मीठी बातें नहीं कर सकती. इलियाना का कहना है कि उन्हें फिल्में उनकी योग्यता से मिलती हैं और इसके लिए उन्हें लोगों से मीठी-मीठी बातें करने की आवश्यकता नहीं है,न ही काम पाने के लिए वह लोगों को प्रभावित करने की कोशिश करती हैं. इलियाना ने कहा कि लोग इसे अहंकार समझ सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. मैं लोगों के लिए अच्छी बन सकती हूं, उनके साथ कॉफी के लिए बाहर जा सकती हूं, डिनर कर सकती हूं, पार्टी में जाकर उनकी पसंद बन सकती हूं, लेकिन मैं यह सब नहीं करती. मैं फिल्में पाने के लिए लोगों से मीठी-मीठी बातें नहीं कर सकती. इलियाना ने कहा कि इसके बजाय मैं ऐसी फिल्म में चुना जाना पसंद करती हूं, जिसमें निर्देशक को लगे कि मैं किरदार के साथ न्याय करूंगी और मैं प्रतिभाशाली हूं, इसलिए अब तक मुझे फिल्में मेरी योग्यता से मिली हैं. मैं किसी के भी साथ बुरे से पेश नहीं आती. एक पेशेवर होने के नाते मैं चाहती हूं कि मेरे सभी को-स्टार्स, निर्देशक, निर्माता और सहकर्मी मेरे साथ काम करने में सहज महसूस करें, लेकिन मैं सेट पर मित्र बनाने के लिए नहीं जाती.
Feature & Reviews
फिल्म पाने के लिए लोगों से चिकनी-चुपड़ी बातें नहीं कर सकती : इलियाना
- by
- August 27, 2017
- 0 Comments
- 182 Views