स्टार प्लस के शो ‘दीया और बाती हम’ में संध्या राठी की छोटी देवरानी का किरदार निभाने वाली एमिली यानी पूजा सिंह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ शादी की तैयारियों में बिजी हैं. बताया जा रहा है कि पूजा 5 दिसंबर को अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. आपको बता दें पूजा और कपिल का रिलेशन मजह एक या दो साल पुराना नहीं हैं बल्कि 8 साल से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अपनी शादी के बारे में बात करते हुए पूजा ने कहा, ‘हम दोनों इन दिनों अपनी शादी की शॉपिंग और तारियों में लगे हुए है. मैं संगीत, मेहंदी और शादी की सभी रस्मों के लिए अपने कपड़े डिसाइड कर रही हूं.’ इससे पहले इसी शो में सूरज का किरदार निभाने वाले अनस ने भी अपनी गर्लफ्रेंड हिना के साथ सगाई की है. पूजा के ब्वॉयफ्रेंड एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. फिलहाल वो टोरंटो में रहते हैं. बात करें पूजा की वो इन दिनों कलर्स के पोपुलर शो ‘दिल से दिल तक’ में काम कर रही हैं. खैर पूजा के फैंस इस खबर को सुनकर काफी खुश हो जाएंगे.
Telly News
अपने ब्वॉयफ्रेंड संग जल्द शादी करेंगी ‘दीया और बाती हम’ की एमिली
- by
- August 26, 2017
- 0 Comments
- 120 Views