हिट फिल्में देकर लोगों के दिलों में बसने वाली इलियाना डिक्रूज अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में दिखती है. एक बार फिर से कुछ ऐसा ही हुआ है, जहां इलियाना ने अपने बारे में एक ऐसा खुलासा किया है जिसे जानकर हर कोई परेशान हो सकता है. बता दें कि अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने इस बात को साझा किया है कि “एक समय ऐसा था जब मुझे अपने शरीर को उसके वास्तविक रूप में स्वीकारने में परेशानी हो रही थी. 33 वर्षीय इलियाना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि मुझे अपनी बॉडी को उसके वास्तविक रूप में स्वीकारने में हमेशा से परेशानी होती है”. इतना ही नहीं इलियाना ने इस बात को भी साझा किया है कि इसके कारण मेरे दिमाग में आत्महत्या के विचार भी आते थे और मैं सब कुछ खत्म कर देना चाहती थी. पर अब धीरे-धीरे बदलाव आ रहा है.इलियाना ने बताया कि मैं एक ऐसी स्थिति में आ चुकी हूं, जहां मैं जैसी हूं उसी रूप में पसंद करना सीख रही हूं. अब मैं अपने शरीर की पहले से कहीं ज्यादा इज्जत और देखभाल करती हूं.
वजन के कारण जिम में ज्यादा समय बिताना पड़ता था.
अपने वजन पर टिप्पणी करते हुए इलियाना ने बताया कि “एक वक्त ऐसा था जब मैं महीनों तक पागलों की तरह वर्क आउट किया करती थी, जहां मेरा वजन कम हो जाता और मैं अच्छी दिखने लगती”. पहले मैं जिम में काफी ज्यादा वक्त गुजारा करती थी और खाने पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देती थी. फिर मुझे जाकर यह एहसास हुआ कि आप कैसा दिखते हैं इसका असर इस बात पर पड़ता है कि आप क्या खाते हैं.फिलहाल इलियाना काफी समय के बाद मल्टीस्टारर फिल्म ‘पागलपंती’ से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं.
Bollywood
Interviews
कभी इतनी मोटी थी कि दिल कर रहा था सुसाइड कर लूँ : इलियाना
- by filmynism
- November 27, 2019
- 0 Comments
- 119 Views