छोटे पर्दे का एक सुपरकूल एक्टर जल्द ही अपना घर बसाने वाले हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं टीवी स्टार संजय कौशिक के बारे में. संजय अगले महीने शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. बता दें कि स्टार प्लस के फेमस शो इक्यावन व मेरी दुर्गा शो से चर्चा में आए टीवी जगत के ‘रफ एंड टफ’ एक्टर संजय कौशिक कहत हनुमान जयश्री राम में नारद के किरदार में दिखने वाले हैं. इससे पहले प्यार तूने क्या किया, ये है आशिकी व एमटीवी वेव्ड आदि एपिसोडिक शो में संजय के किरदार को दर्शकों की खूब वाहवाही मिल चुकी है.
Filmynism को मिली एक्सक्लूसिव खबर के अनुसार संजय की शादी 8 दिसंबर को चंडीगढ़ में होने वाली है. संजय की दुल्हन बनने वाली हैं मोनिका. जीरकपुर, पंजाब की रहने वाली खूबसूरत पंजाबी कुड़ी मोनिका बहुत अच्छी कोरियोग्राफर व डांसर हैं. लव या अरेंज मैरेज पूछने पर संजय कौशिक ने हंसते हुए कहा कि अरेंज मैरेज है, सबकुछ मम्मी-पापा व घरवालों की पसंद से हो रहा है. पूछे जाने पर कि टीवी या सिनेमा के अधिकतर स्टार अपने कोस्टार्स के साथ ही शादी कर लेते हैं, फिर आप क्यों नहीं, संजय ने कहा-मैंने शुरू से सोच रखा था कि शादी अपने घरवालों की मर्जी व पसंद से ही करूंगा. बता दें कि दोनों की जोड़ी बहुत जंच रही है और हो सकता है संजय शादी के बाद अपनी पत्नी को भी इस फील्ड में लाएं. बहरहाल, फिल्मिनिज्म की ओर से संजय कौशिक को शादी की अग्रिम शुभकामनाएं.
Celebrities
Television
शादी के बंधन में बंधने जा रहे टीवी स्टार संजय कौशिक
- by filmynism
- November 26, 2019
- 0 Comments
- 219 Views