बॉलीवुड में कब किसे कौन सा ऑफर मिल जाये और किस से मिला हुआ ऑफर वापस ले लिया जाये, कोई नहीं जानता है. ऐसे केस टाइम टू टाइम मिलते रहता है. हाला ही एक ऐसा मामला सामने आया है. इस साल की संदेश के साथ ही मनोरंजन करने वाली सुपरहिट फिल्म ‘टॉयलेटः एक प्रेमकथा’ के डायरेक्टर श्रीनारायण सिंह ने अपने अगले प्रोजेक्ट ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की तैयारियां शुरू कर दी हैं. उन्होंने शाहिद कपूर को लीड रोल के लिए कास्ट कर लिया है, जबकि हीरोइन के लिए कुछ दिन पहले तक कैटरीना कैफ का नाम चल रहा था. हालांकि अब खबर आ रही है कि लीड रोल के लिए इलियाना डिक्रूज को अप्रोच किया गया है. अगर यह सच है तो इलियाना ने कैटरीना कैफ की बत्ती गुल कर, अपना मीटर चालू कर लिया है. ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में शाहिद कपूर वकील के रोल में हैं. यह एक सोशल ड्रामा है जिससे बिजली के मोटे बिलों की मार झेल रहे लोगों की दास्तान नजर आयेगी. इलियाना कुछ दिन पहले ही अजय देवगन के साथ ‘बादशाहो’ में नजर आई थीं. फिल्म तो कोई बहुत बड़ा करिश्मा नहीं कर सकी थी, लेकिन अजय देवगन और इलियाना की केमिस्ट्री खूब पसंद की गयी थी. इन दिनों वे अजय देवगन के साथ सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘रेड’ में भी काम कर रही हैं.
Feature & Reviews
इलियाना ने कैटरीना की बत्ती की गुल, शाहिद के साथ करेंगी मीटर चालू
- by
- December 5, 2017
- 0 Comments
- 164 Views