संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ का विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. फिल्म में ‘पद्मावती’ का किरदार निभा रहीं दीपिका पादुकोण को कई तरह की धमकियां मिल रही हैं. किसी ने कहा कि उनकी नाक काट दी जाएगी, तो किसी ने उनके सिर काटने पर ईनाम घोषित कर दिया. बॉलीवुड स्टार्स ने अभिनेत्री को मिली धमकियों पर विरोध प्रदर्शन किया. इसी बीच, शबाना आजमी ने दीपिका बचाओ कैंपेन की पहल की, जिसमें कई एक्ट्रेसेस ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. लेकिन बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनोट ने साफ कर दिया कि वह ‘दीपिका बचाओ’ आंदोलन से नहीं जुड़ेंगी. मालूम हो कि, दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने दीपिका बचाओ अभियान की शुरुआत की, इसमें उन्हें जया बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा, विद्या बालन, कोंकणा सेन का समर्थन मिला. शबाना सभी बड़े सेलेब्स से इस याचिका पर साइन करा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भेजना चाहती हैं. एक ओर जहां कुछ एक्ट्रेस इस अभियान से जुड़ने को तैयार हैं, वहीं कंगना रनोट से साफ कर दिया है कि वे पेपर्स पर साइन नहीं करेंगी. दीपिका बचाओ पहल से ना जुड़ने की असली वजह कंगना और उनके बीच कोई मन-मुटाव नहीं है. एक्ट्रेस ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा- मैं जोधपुर में मणिकर्णिका की शूटिंग कर रही थी, तभी मुझे अपनी खास दोस्त अनुष्का शर्मा का फोन आया. उन्होंने मुझे शबाना आजमी की लिखित याचिका के बारे में बताया. मैंने उन्हें समझाया कि दीपिका पादुकोण को मेरा पूरा सपोर्ट है, लेकिन मैं शबाना आजमी की इस तरह की राजनीति से दूर रहना चाहती हूं. कंगना ने कहा, देश में इस समय जो परिस्थितियां हैं उसपर मेरा अपना एक नजरिया है. मैं खुद की ही कई चीजों में बाधक बनती रही हूं और ‘दीपिका बचाओ’ जैसी महिलावादी आंदोलनों का हिस्सा रही हूं, लेकिन जिसके द्वारा इस अभियान को चलाया जा रहा था उसने छेड़छाड़ के बाद मेरा चरित्र हनन किया था. ऐसा लगता है कि यह उन्हीं में से एक है. अनुष्का मेरी बात को समझ गईं और मुझे खुशी है कि वो मेरे पास यह मुद्दा लेकर आईं. जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि दीपिका को मेरा पूरा सपोर्ट है. बिना किसी और का सपोर्ट लिए जो लोग मुझे सही लगते हैं उनका समर्थन करने के लिए मैं व्यक्तिगत रूप से समर्थ हूं.