कोरोना महामारी के क्रम में देशभर में लगे लाॅकडाउन में एक शख्स ऐसा था, जो रातों रात लोगों के दिल में छा गया था। हम बात कर रहे हैं बाॅलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) की। जी हां, वही सोनू जिनको अगर पता चल जाए कि किसी को हेल्प की जरूरत है, तो मिनटों में जरूरतमंद के बीच भगवान बनकर सामान पहुंचा दिया जाता था। मजदूरों से लेकर लाखों लोगों के लिए मसीहा बन गए थे सोनू। आज इनकम टैक्स की टीम (Income Tax Raid) ने उसी मसीहा के छह ठिकानों पर रेड किया।
कोविड 19 महामारी के दौरान गरीबों की मदद करने को लेकर चर्चित हुए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) के मुंबई स्थित दफ्तर और कुछ अन्य ठिकानों पर को इनकम टैक्स की टीमें पड़ताल कर रही हैं। खबर है कि अकाउंट बुक में गड़बड़ी के आरोपों के बाद आईटी की टीमों ने एक्टर और उनकी कंपनियों से जुड़ीं 6 जगहों पर सर्वे किया है। हालांकि सोनू सूद की तरफ से आईटी विभाग की कार्रवाई पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
caknowledge.com की एक रिपोर्ट की मानें तो सितंबर 2021 में सोनू सूद की कुल संपत्ति 130 करोड़ रुपए (17 मिलियन डॉलर) है। सोनू अभी पत्नी और बच्चों के साथ मुंबई में रहते हैं। सोनू हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और पंजाबी फिल्मों में करते हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट उनकी इनकम का मेन सोर्स है।
इधर, सोनू सूद (Sonu Sood) के ठिकानों पर इनकम टैक्स की तलाशी को राजनीतिक रंग भी दिया जा रहा है। बता दें कि हाल ही में सोनू सूद दिल्ली सरकार के एक प्रॉजेक्ट के ब्रांड एम्बेसडर बने हैं। कुछ लोग इन छापों को इसी से जोड़कर देख रहे हैं। ऐसी अटकलें थी कि सोनू सूद आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। वैसे सोनू ने कहा था दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी सियासत पर कोई बात नहीं हुई है।
बता दें कि सोनू सूद (Sonu Sood) महामारी के लोगों की मदद करने को लेकर चर्चाओं में रहे थे। अपने नेक कामों के लिए उन्हें आमलोगों के साथ-साथ कई सेलेब्रिटीज की तारीफें भी मिल चुकी हैं। वो सोनू सूद आज भी सोशल मीडिया के जरिए मदद मांग रहे लोगों को जवाब देते और उन तक मदद पहुंचाते नजर आ जाते हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सर्वे को लेकर अभी तक एक्टर की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।