इंटरनेशनल नर्स डे: बॉलीवुड सेलेब्स ने नर्सों के जज्बे को किया सलाम
News NewsAbtak

इंटरनेशनल नर्स डे: बॉलीवुड सेलेब्स ने नर्सों के जज्बे को किया सलाम

कोरोना जैसे आपदा से लड़ने में मेडिकल लाइन की सबसे मजबूत पिलर नर्सों के जज्बे को आज पूरी दुनिया को सलाम कर रही है। बॉलीवुड सितारों ने भी उनके कार्यों और जज्बे को सलाम किया। अमिताभ बच्चन, काजोल और संजय दत्त से लेकर कई स्टार्स ने नर्सों को इस दिवस की शुभकामनाएं दीं।

बॉलीवुड स्टार्स ने नर्सों के काम की तारीफ, उन्हें विश किया

एक्ट्रेस काजोल ने ट्वीट कर लिखा, उस नकाब के पीछे एक नायक है, जो खामोशी में दुनिया को बचा रहा है, उन सभी नायकों को धन्यवाद, नर्सों को धन्यवाद। #InternationalNursesDay

संजय दत्त ने भी अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर नर्सों को शुक्रिया कहा। उन्होंने लिखा, ‘हमारी नर्सों को स्वार्थरहित काम और हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स की वजह से कई ज़िंदगियां बचाई गई। दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने के लिए उन्हें पर्याप्त धन्यवाद भी नहीं दे सकते।’

क्यों मनाया जाता है

12 मई को आधुनिक नर्सिंग की जननी ‘फ्लोरेंस नाइटिंगेल’ की याद में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। उन्होंने प्रीमिया युद्ध के दौरान लालटेन लेकर घायल सैनिकों की ख़ूब सेवा की थी। इसके वजह से उन्हें ‘लेडी बिथ द लैम्प’ भी कहा जाता है। 1953 में इसका प्रस्ताव रखा गया। जनवरी, 1974 में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। इसके बाद से 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X