इरफान खान अपनी मां साईदा बेगम की अंतिम इच्छा भी पूरी नहीं कर पाए
Bollywood Celebrities

इरफान खान अपनी मां साईदा बेगम की अंतिम इच्छा भी पूरी नहीं कर पाए

इरफान खान आज सुबह दुनिया को अलविदा कह दिया। इरफान खान की मौत के बाद पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर छा गई है। सभी अभिनेता उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

इरफान की मां सईदा बेगम की मौत अभी कुछ दिन पहले ही हुआ था। लॉक डाउन के कारण इरफान खान अपनी मां का अंतिम दर्शन वीडियो कॉल के जरिए ही कर पाए थे। लेकिन दुख इस बात का है कि वह अपनी मां का अंतिम इच्छा पूरी नहीं कर पाए।

इरफान खान की मां सईदा बेगम के अंतिम इच्छा थी कि उनके बेटे जल्दी ठीक हो जाएंगे और घर वापस लौट आएंगे। अभी खबर इरफान के भाई सलमान ने दी है।

File Photo

लॉक डाउन में इरफान खान की मौत के बाद सभी नियमों का ध्यान रखा गया। इरफान खान के जनाजे में केवल 20 लोग ही शामिल हुए। उन्हें मुंबई के वर्सोवा में स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द एक खान किया गया।

आपको बता दे की इरफान खान की फैंस लिस्ट काफी बड़ी है। लोग राम को ध्यान में रखते हुए ज्यादा लोग शरीक नहीं हुए। इतना ही नहीं इरफ़ान ख़ान से जुड़ी तमाम डायलॉग तमाम कहानियां सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक साझा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X