मिर्जापुर-2 के कालीन भैया की बहु ने बिंदास अदाओं से तोड़ा सारा रिकॉर्ड
Celeb Fashion Celebrities

मिर्जापुर-2 के कालीन भैया की बहु ने बिंदास अदाओं से तोड़ा सारा रिकॉर्ड

मिर्जापुर सीजन 2 का जहाँ दर्शकों में बेसब्री से इंतज़ार रहा वही शुरू से ही ये वेब सीरीज चर्चा में रही। हालांकि इस वेब सीरीज के किरदार भी काफी सुर्ख़ियों में रहे। इस वेब सीरीज में कालीन भैया की बहू माधुरी यादव का किरदार ईशा तलवार ने निभाया। ईशा ने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के बल पर खूब चर्चा में हैं।

मुख्यमंत्री के पिता की बेटी माधुरी वक्त आने पर कालीन भैया को ही राजनीति का पाठ पढ़ाते हुए खुद मुख्यमंत्री बन जाती हैं। माधुरी का पति मुन्ना शादी की रात ही बता देता है कि उसने मजबूरीवश शादी उसके साथ की है, लेकिन बाद में वह खुद माधुरी का दीवाना बन जाता है और यह कालीन भैया के लिए दूसरा झटका रहता है। माधुरी के किरदार के रूप में सीरिज में ईशा हमेशा सिर पर पल्लू लिए नजर आती हैं।

मिर्जापुर 2 के अहम किरदार मुन्ना त्रिपाठी की पत्नी बनीं ईशा तलवार दक्षिण भारतीय फिल्मों का पॉपुलर नाम हैं। बहरहाल पर्सनल लाइफ में ईशा आधुनिक खयालों वाली महिला हैं और बिंदास तरीके से अपनी लाइफ जीती हैं। उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है। श्वेता तलवार ने 50 से ज्यादा ऐड फिल्में भी की हैं। वह एडवर्टाइजमेंट इंडस्ट्री का भी चर्चित चेहरा हैं।

मिर्जापुर 2 में श्वेता तलवार साड़ी में नजर आई हैं। अपने इस किरदार ने उन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वैसे लियल लाइफ में श्वेता काफी बोल्ड हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट में उनकी तमाम बोल्ड फोटोज मैजूद हैं। श्वेता तलवार ने साल 2017 में सैफ अली खान के साथ कालाहांडी नाम की फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X