बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों किसी फिल्म के सिलसिले में दिल्ली में हैं. दिल्ली शहर के प्रदूषण से बचने के लिए जैकलीन को मास्क पहनना पड़ा. इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टेटस शेयर करते हुए कहा है कि दिल्ली में हूं, लेकिन इस बार ये काफी अलग है. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है, मैं उम्मीद करती हूं कि इस परेशानी को जल्द ही हल कर देंगे और ये फिर कभी खराब नहीं होगा. बता दें कि जैकलीन हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के साथ ड्राइव वेबसीरीज में नजर आई थीं. यह वेबसीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है.
दिल्ली के पाॅल्यूशन का आलम यह है कि कुछ दिन पहले ही प्रियंका चोपड़ा भी दिल्ली में शूटिंग कर रही थीं और उन्होंने भी कहा था कि दिल्ली में प्रदूषण के कारण शूटिंग करना बड़ा कठिन है. प्रियंका चोपड़ा ने लिखा था, द व्हाइट टाइगर की शूटिंग के दिन. अभी यहां शूटिंग करना इतना कठिन है कि मैं सोच भी नहीं सकती कि इन परिस्थितियों में यहां रहना कैसा होगा. हम एयर प्यूरिफायर और मास्क के साथ धन्य हैं. दिल्ली में वायु प्रदूषण इन दिनों कहर ढा रहा है. वहां रहने वाले लोग भी दिल्ली छोड़कर भाग रहे हैं. जैकलीन व प्रियंका से पहले भी छोटे व बड़े पर्दे के कई स्टार दिल्ली के पाॅल्यूशन पर अपना विरोध जता चुके हैं. टीवी पर बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम कर रहे सोनू सिंह राजपूत ने भी कहा कि दिल्ली अब आमलोगों के रहने लायक नहीं है. सरकार को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए, आखिर कब तक लोग चेहरे पर यूंही मास्क लगाकर घूमते रहेंगे. आॅड-ईवन को छोड़ कोई स्थायी समाधान निकालना होगा.
Bollywood
Celeb Fashion
प्रियंका के बाद अब जैकलीन को भी रास नहीं आ रही दिल्ली
- by filmynism
- November 18, 2019
- 0 Comments
- 179 Views