दिवेश कमल शर्मा, मुंबई।
बाॅलीवुड के डिपरेंट एक्टर माने जाने वाले अजय देवगन के कॅरियर की 100वीं फिल्म तानाजी-द अनसंग वॉरियर कई मायनों में कुछ अलग होने वाली है. दरअसल, इसमें करीब 12 साल बाद उनके साथ उनकी पत्नी काजोल भी दिखने वाली हैं. तानाजी में काजोल एक बार फिर से अजय देवगन की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में काजोल के लुक का पहला पोस्टर अजय देवगन ने शेयर कर दिया है. काजोल इस फिल्म में सावित्री बाई मालुसारे का किरदार में दिखेंगी. काजोल का इस पोस्टर में लुक काफी दमदार लग रहा है. उनकी आंखे काफी कुछ बयां करती दिख रही हैं. पोस्टर को शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा, सावित्री बाई मालुसारे – तानाजी के साहस का सहारा.. और उनके बल की शक्ति. वहीं, काजोल ने इस पोस्टर पर लिखा कि आपको हारने नहीं दूंगी.
यह तो मानना पड़ेगा कि अभिनेत्री काजोल का लुक हर तरह से बेहतर है, क्योंकि यह पारंपरिक महाराष्ट्रीयन गेटअप में दिख रही हैं. पोस्टर में अजय देवगन के किरदार को भी दिखाया गया है, जिसमें एक मराठा झंडा लेकर अजय यानी की तानाजी मालुसरे बैठे हुए हैं. बता दें कि अजय देवगन की तानाजी 2020 की बहु प्रतीक्षित फिल्म है. इस फिल्म में दर्शक सैफ अली खान को विलन, शरद केलकर को शिवाजी महाराज, पद्मावती राव को जीजामाता और काजोल को तानाजी की पत्नी के रूप में देखेंगे.
Bollywood
News & Gossips
काजोल ने ‘तानाजी’ से कहा, मैं आपको हारने नहीं दूंगी
- by filmynism
- November 18, 2019
- 0 Comments
- 343 Views