जय छठी मईया: ‘बहंगी लचकत जाये’ से ‘छठ की महिमा’ सुना रही हैं खुशबू उत्तम
Trending Videos

जय छठी मईया: ‘बहंगी लचकत जाये’ से ‘छठ की महिमा’ सुना रही हैं खुशबू उत्तम

Khushboo Uttam Chhath Song-Filmynism

बिहार का महापर्व है छठ। यह पर्व अपनों को अपनों से जोड़ता है। आप अपने घर या गांव से चाहे कितनी ही दूर क्यों न रहें, इस महापर्व की ऐसी खुशबू है कि आपको अपने घर खींच लाती है। नहाय खाय के साथ ही आज से चार दिनों का महापर्व छठ शुरू हो चुका है। छठ को लेकर बिहार की मशहूर सिंगर खुशबू उत्तम (Khushboo Uttam) ने अपना एलबम जारी किया है ‘बहंगी लचकत जाये’। इसमें वे अपने गीतों से ‘छठ की महिमा’ (Chathh Ki Mahima) बता रही हैं।

बता दें कि खुशबू उत्तम (Khushboo Uttam) को हर ओकेजन पर एलबम निकालने के लिए जाना जाता है। दीवाली के बाद भाईदूज को लेकर आया उनका एलबम भी खूब प्रचलित हुआ। अब छठ गीतों को लेकर आया यह एलबम भी छठ व्रतियों के साथ साथ बाकी लोगों को भी खूब पसंद आ रहा है। फिल्मीनिज्म से बातचीत में खूशबू उत्तम ने कहा कि मैं कोशिश करती हूं कि हर पर्व त्योहार पर अपने गीतों से लोगों को एक खुशी दूं और अब छठ में भी वही कोशिश की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X