बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक जान्हवी कपूर हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फैंस के दीवाने लाखों में हैं, इसलिए वे जब भी कोई तस्वीर साझा करती हैं, उनके जबरिया फैंस जैसे बेकाबू हो जाते हैं।
जान्हवी ने रविवार को साड़ी पहनी हुई कुछ तस्वीरें शेयर कीं हैं, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं। जान्हवी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर कई इंस्टाग्राम यूजर्स को श्रीदेवी की याद आ गई है। कई फैंस ने कमेंट में लिखा है कि आपको इस तस्वीर में देखकर आपकी ममा श्रीदेवी की याद आ गई।
इस खूबसूरत व हाॅट तस्वीरों में जान्हवी ने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी हुई है, जो दिलकश नजर आ रही हैं। एक तरफ जहां अभिनेत्री के फैन उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स को जान्हवी मां श्रीदेवी की तरह ही खूबसूरत नजर आ रही हैं।
बता दें कि जान्हवी ने 20 जुलाई 2018 में रिलीज हुई फिल्म धड़क से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में जान्हवी के साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, पर जान्हवी और ईशान दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो गए। अब एक बार फिर से दर्शक जान्हवी को नए लुक में देखना चाहते हैं।