ओटीटी प्लेटफाॅर्म रैपची पर जल्द आने वाली वेबसीरीज सोच में एक साथ कई स्टार कास्ट दिखने वाले हैं. सोच एक कंप्लीट इंटरटेनमेंट पैकेज है, जिसे देखकर अरसे बाद दर्शकों को मजा आएगा. जी हां, सोच में अनामिका सिंह, नीति शर्मा, प्रतीक दीक्षित, मयंक निश्छल के साथ एक और खूबसूरत अभिनेत्री अंकिता खरे भी दिखाई देंगी.
फिल्मिनिज्म से बातचीत में अभिनेत्री अंकिता खरे ने बताया कि इस सीरीज में उन्होंने मोनिका नाम की लड़की का किरदार निभाया है, जो बिल्कुल माॅडर्न व बिंदास गर्ल है. बिंदास होने के साथ-साथ वह प्रैक्टिकल भी है, जिसे अपनी लाइफ में क्या करना है, कैसे करना है, सब पता है. मयंक निश्छल रोहित का किरदार निभा रहे हैं, जिनकी मैं गर्लफ्रेंड बनी हूं. मैं रोहित से हर हाल में शादी करना चाह रही हूं, क्योंकि वह एक अमीर पाॅलिटिशियन है. उन्होंने बताया कि इतने सारे स्टार कास्ट के साथ काम कर बहुत अच्छा लगा.
मयंक निश्छल रोहित का किरदार निभा रहे हैं, जिनकी मैं गर्लफ्रेंड बनी हूं. मैं रोहित से हर हाल में शादी करना चाह रही हूं, क्योंकि वह एक अमीर पाॅलिटिशियन है.
अंकिता ने वेब सीरीज सोच के निर्देशक विवेक चैहान की तारीफ करते हुए कहा कि विवेक के साथ खुलकर काम करना अच्छा लगा. उन्होंने टाॅफेल खान के साथ धरम गुप्ता व सोनू सिंह राजपूत की भी तारीफ की और कहा कि इस सीरीज को बनाने में बहुत लोगों ने जबर्दस्त मेहनत की है, जिसका रिजल्ट हमें दर्शकों के प्यार के रूप में देखने को मिलेगा.
बता दें कि अजब सास की गजब बहू में लीड रोल निभाकर अंकिता सबका दिल जीत चुकी हैं. वहीं, कुमकुम भाग्य, तुम ऐसे ही रहना, लाइफ का रिचार्ज, विघ्नहर्ता गणेशा सहित कई टीवी शोज में अपने अभिनय से फैंस को मुरीद बना चुकी हैं.