Zee5 की वेबसीरीज State of Siege 26/11 में नजर आएंगे झांसी के नरेन
Box Office More Telly News

Zee5 की वेबसीरीज State of Siege 26/11 में नजर आएंगे झांसी के नरेन

Naren form Jhnsi

मुंबई में 26.11.2008 को हुए आतंकी हमले पर बेस्ड वेब सीरीज स्टेट ऑफ सीज 26/11 (State of Siege 26/11) जी5 पर 20 मार्च को रिलीज हो रही है। इसमें अर्जन बाजवा, अर्जुन बिजलानी, मुकुल देव, विवेक दहिया, सुजेन बर्नर्ट आदि कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है। इस सीरीज में झांसी (बुंदेलखंड, उत्तर प्रदेश) के नरेन कुमार भी डेब्यू कर रहे हैं।

बातचीत में नरेन ने कहा कि यह सीरीज संदीप उन्नीथन की मशहूर किताब ब्लैक टोर्नेडो पर आधारित है, जिसे हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर मेथिऊ ल्युटवायलर ने डायरेक्ट किया है और अभिमन्यु सिंह के प्रोडक्शन कंटीलोए पिक्चर्स ने प्रोडूस किया है। इस सीरीज (State of Siege 26/11) में 26/11 आतंकी घटना के उन पहलुओं को दिखाया गया है, जिन्हे शायद हममें से काफी लोग नहीं जानते हैं।
अपने किरदार को लेकर नरेन ने कहा कि इस सीरीज में वे आतंकवादी बाबर इमरान का किरदार इस सीरीज में निभा रहे हैं जो की काफी खतरनाक, सरफिरा और गुस्से से सराबोर दिखाया गया है। उन्होंने बताया कि उन्हें पूरी टीम के साथ इस प्रोजेक्ट पर काम करके काफी मजा आया और उन्हें काफी कुछ नया सिखने को भी मिला। बता दें कि इससे पहले नरेन कुमार कलर्स चैनल के सीरियल उड़ान में विजेंद्र रघुवंशी की भूमिका, झाँसी की रानी सीरियल में मदनपाल की भूमिका भी निभा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X