वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) आखिरकार एक-दूजे के हो गए। हिंदू रीति-रिवाजों के बीच दोनों ने अलीबाग (Alibaug) के द मैन्शन हाउस ( The Mansion House ) होटल में सात फेरे लिए। लंबे समय से एक अच्छे दोस्त रहे दोनों शादी के बंधन में बंध गए, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार शामिल रहे। वरूण व नताशा की शादी इस साल की बहु प्रतीक्षित शादी थी।
बता दें कि वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) ने अपनी शादी सेरेमनी के लिए ट्रैडिनशनल और एक जैसा रीगल आउटफिट चुना था। शादी के लिए वरुण और नताशा ने एक जैसे कलर वाले आउटफिट पहने। उन्होंने ऑफ-व्हाइट आउटफिट पहना जिसमें कढ़ाई काफी बारीकी से काम था। वरुण धवन ने अपनी शादी के लिए ऑफ-व्हाइट बंदगला शेरवानी पहनी थी, जिस सोने के फूलों की कढ़ाई थी। खबर है कि इस शेरवानी को उनके मामा और मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। दोनों की जोड़ी बहुत ही खूबसूरत लग रही थी।
नताशा दलाल (Natasha Dalal) ने भी ने ऑफ व्हाइट लहंगा पहना था., जिसके साथ उन्होने वी शेप नेकलाइन ब्लाउज पहना था जिसकी शीयर स्लीव्स थी। नताशा के ब्लाउज में सेक्विन पर बारीकी से काम किया गया जबकि इसमें छोटे-छोटे स्कैलप्ड दिखाई दिए। खास बात ये है कि नताशा ने खुद अपने लहंगे और ब्लाउज को डिजाइन किया है। नताशा दलाल के लहंगे पर कई लेयर का घेरा के साथ सभी जगह सेक्विन पैटर्न दिखाई दिया था। लहंगे के साथ एक जरी वाला दुपट्टा भी उन्होंने पहना, जिससे नताशा ने अपना सिर ढका हुआ था।
बता दें कि वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी में बाॅलीवुड की कई हस्तियंा शामिल हुई थीं। हालांकि कुछ हस्तियों को इनविटिशेन नहीं मिला था। दोनों की खूबसूरत जोड़ी को देखने के लिए नामी गिरामी हस्तियां जुटी थीं। मीडिया में दोनों की तस्वीरें आते ही, तुरंत में वायरल हो गई। क्योंकि दोनों की शादी को लेकर आमलोगों में भी काफी एक्साइटमेंट था।