2 फरवरी को होगा वरूण धवन व नताशा दलाल का ग्रैंड रिसेप्शन, आपको पता है कहां?
Bollywood Feature & Reviews

2 फरवरी को होगा वरूण धवन व नताशा दलाल का ग्रैंड रिसेप्शन, आपको पता है कहां?

Varun Dhawan and Natasha Dalal-Filmynism

बाॅलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) व फैशन डिजाइनर नताशा दलाल (Natasha Dalal) ने सात फेरे ले लिए और आफिशियली अब एक-दूज के हो चुके हैं। उनकी शादी पर मुंबई के अलीबाग (Alibug) स्थित द मेंशन हाउस (The Mansion House) में शानदार तरीके से हुई, जिसमें बाॅलीवुड की कई हस्तियां मौजूद थी। अब सबको उनके रिसेप्शन का इंतजार है। खबर है कि दो फरवरी को दोनों का ग्रैंड रिसेप्शन (Grand Reception) होने वाला है, पर कहां यह अभी सीक्रेट ही है।

बता दें कि रविवार की रात वरूण धवन व नताशा दलाल की मोस्ट अवेटेड शादी अलीबाग के मैंशन हाउस (The Mansion House) में धूमधाम से संपन्न हुई। हालांकि कोरोना की वजह से धवन और दलाल परिवार ने शादी में कम ही मेहमानों को बुलाया गया था, अब खबर है कि वरुण जल्द ही अपनी शादी का रिसेप्शन भी देने वाले हैं और वो भी शानदार तरीके से। दो फरवरी को शादी का मेगा रिसेप्शन (Varun & Natasha Grand Reception)होने वाला है जिसमें बाॅलीवुड के साथ साथ देशभर की बड़ी हस्तियां जुटने वाली हैं।

वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की पहली फोटो

बीती रात शादी में फिल्म डायरेक्टर करण जौहर, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, डायरेक्टर कुणाल कोहली समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे। करण जौहर ने सोशल मीडिया पर भी वरुण के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट के साथ नए जोड़े को शादी की बधाई दी है। बता दें कि करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म से ही वरुण धवन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वरुण धवन के साथ फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर (Student of the Year) से आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) ने भी डेब्यू किया था। हाल में वरूण धवन की एक फिल्म कूली नंबर वन ओटीटी पर रिलीज हुई थी, जिसमें उनके अपोजिट सारा अली खान (Sara Ali Khan) थी। दोनों की जोड़ी को बाॅलीवुड के पर्दे पर लोग खूब पसंद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X