रहस्य और साजिशों में लपेटा इस ‘बुलबुल’ की कहानी
Box Office First Look & Poster

रहस्य और साजिशों में लपेटा इस ‘बुलबुल’ की कहानी

अनुष्का शर्मा अमेज़न प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज़ ‘पाताल लोक’ लेकर आईं. इसके बाद अब वह नेटफ्लिक्स पर फ़िल्म ‘बुलबुल’ लेकर आ रही हैं. इस वेब सीरीज के ट्रेलर में प्यार , बदला, सस्पेंस आदि दिखाई दे रहा है. यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर 24 जून को रिलीज होगी।

‘घोस्ट स्टोरीज़’ और ‘बेताल’ के बाद यह नेटफ्लिक्स का ऐसी किसी फ़िल्म या सीरीज़ का तीसरा प्रयास है. इस वेब सीरीज के ट्रेलर में सत्या और बुलबुल की कहानी दिखाई गई है. यह कहानी बंगाल की एक हवेली की हैं. बुलबुल, सत्या से प्यार करती है, लेकिन उसकी शादी महेंद्र (राहुल बोस) से हो जाती है. जो कि उसकी उम्र से काफी बड़ा है.

https://www.instagram.com/tv/CBmr8D_JqAi/?utm_source=ig_web_copy_link

सत्या बुलबुल के पति का छोटा भाई है. बुलबुल के ट्रेलर की शुरुआत में सत्या उसे चुड़ैल की डरावनी कहानी सुना रहा है. वही कहानी में एक नया मोड़ तब आता है जब जब वह पांच साल बाद लौटकर आता है, तो हवेली बदल चुकी होती है. कोई चुड़ैल या आदमी सबको मार रहा है. महेंद्र भी मर चुका है. अब सत्या को इन सबसे निपटना है. लेकिन यह सब इतना आसान नज़र नहीं आ रहा है.

इस वेब सीरीज में बुलबुल का रोल मिस्ट्री और सस्पेंस से भरा हुआ है. इस वेब सीरीज में अविनाश तिवारी, तृप्ति डिमरी, पाओली डैम और परमब्रत चटर्जी और राहुल बोस लीड रोल में नजर आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X