कॉमेडियन कपिल शर्मा का कहना है कि वे गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी के लिए तैयार नहीं हैं. दरअसल, हाल ही में खबर आई थी कि कपिल(36) जल्दी ही गिन्नी चतरथ से शादी का एलान कर सकते हैं. कपिल ने कहा कि उन्हें डाउट है कि वे शादी को मैनेज कर पाएंगे या नहीं. कपिल ने कहा, देखिए, पिछले कुछ महीनों में जो कुछ भी हुआ, कभी-कभी मुझे खुद पर डाउट होता है कि उस सब के लिए मैं जिम्मेदार हूं. जी हां मैं प्रोफेशनल हूं और शो कर रहा हूं. लेकिन क्या मैं इन सबको और शादी को मैनेज कर पाऊंगा. मैं उससे (गिन्नी से) कहता हूं कि देखो मैं ऐसा हूं. जब हम काम करते हैं तो पागलों की तरह करते हैं. लेकिन मेरा मानना यह भी है कि शादी भगवान के हाथ में है. हम प्लानिंग कर सकते हैं, लेकिन होनी होती तो सरकार ने 21 साल की उम्र रखी है, तो तब तक हो चुकी होती .मुझे लगता है कि शादी करने से पहले मुझे और सेटल होने की जरूरत है. मुझे नहीं लगता कि मैं फिलहाल शादी के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा, कि वह अखबार नहीं पढ़ती और न ही ज्यादा न्यूज देखती है. अगर कोई उसके पास आकर कुछ बताता है, तब उसे पता चलता है. वह बेचारी ऐसी ही है. उसे मेरी हेल्थ की चिंता सताने लगती है. जब उसे मेरी सेहत खराब होने के बारे में पता चलता है तो वह मुझे फोन करती है और मैं उसे यही कहता हूं कि ठीक हूं. कपिल की मां गिन्नी से उनकी शादी को लेकर एक्साइटेड हैं. बकौल कपिल, ईमानदारी से कहूं तो मेरी फैमिली उसके साथ बहुत कनेक्टेड है. मैं मुंबई में रहता हूं और साल में एक बार दीवाली के मौके पर वहां जाता हूं. वे अमृतसर-जालंधर में रहते हैं और वह (गिन्नी) मेरी मां के बहुत क्लोज है. दरअसल, मां गिन्नी के बारे में मुझसे ज्यादा जानती है. इसलिए वह मुझपर गिनी उससे शादी का दबाव बना रही है. उसे (मां को) लगता है कि मैं गिन्नी के लिए ही बना हूं, क्योंकि वह मेरे पागलपन को हैंडल कर सकती है.
Gossip Masala
अभी मैं गिन्नी से शादी के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हूं : कपिल शर्मा
- by
- November 10, 2017
- 0 Comments
- 171 Views