‘आरंभ’ की देवसेना ने गोल्डी बहल से पूछा, आपको मेरा नंबर कहां से मिला?
Gossip Masala

‘आरंभ’ की देवसेना ने गोल्डी बहल से पूछा, आपको मेरा नंबर कहां से मिला?

साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस और हिंदी टेलीविजन शो आरंभ की मुख्य किरदार कार्तिका नायर ने बताया कि वो कभी भी एक्टिंग नहीं करना चाहती थीं, पर उनकी मां साउथ की फिल्मों की एक्ट्रेस थी, इस कारण उन्हें भी फिल्मों के ऑफर आने शुरू हो गए. इसके साथ ही उन्होंने कभी टीवी सीरिज के लिए ट्राय नहीं किया था. वो साउथ की फिल्में करते हुए बहुत खुश थीं. वह बताती हैं कि वह साउथ इंडस्ट्री में बहुत कंफर्टेबल फील करती हैं. गोल्डी बहल ने कार्तिका को देवसेना के रोल के लिए अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने सीरियल आरंभ में देवसेना का किरदार निभाने से साफ इनकार कर दिया था. कार्तिका बताती हैं कि उन्हें कंफर्टेबल जोन में काम करना अच्छा लगता है, उनकी मां एक्ट्रेस थी और उनके पिता होटीलियर वो अपने पिता के नक्शेकदम पर चलना चाहती थीं पर जब उन्हें फिल्मो के ऑफर आने शुरू हो गए तो उनका पूरा ध्यान इस तरफ हो गया था. जब उनके पास आरंभ के डायरेक्टर और प्रोडूसर गोल्डी बहल का फोन आया तो कार्तिक ने उनके साथ काम करने से भी इनकार कर दिया था. कार्तिक कहती है कि ‘मुझे अपने कंफर्टजोन से बाहर कदम रखने में डर लगता है. मुझे अलग इंडस्ट्री में काम करते वक्त दिक्कत महसूस होती है. इसके चलते मैंने फिल्ममेकर गोल्डी बहल को भी काम करने से मना कर दिया था.’ उन्होंने ये भी बताया कि वो हैरान रह गई थी कि आखिर उनका नंबर बॉलीवुड के फिल्ममेकर के पास कैसे पहुंच गया. उन्होंने ये भी बताया कि फोन पर उन्होंने सीधे गोल्डी से पूछा, ‘आपको मेरा नंबर कैसे मिला. फिर जब कार्तिक ने बाद में स्क्रिप्ट पढ़ी. तब इस सीरियल के लिए हां कह दिया था. इस शो की शूटिंग बिलकुल एक मूवी जैसी है. कार्तिका कहती है कि जब बॉलीवुड की अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड के टीवी सीरीज में काम कर सकती हैं तो वो भी फिक्शनल शो में काम कर सकती हैं. फिल्म बाहुबली को लेकर कार्तिका ने कहा कि फाइनली साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को वो इज्जत मिल रही है जो उसे मिलनी चाहिए. बाहुबली की सक्सेस से वो काफी खुश हैं. कार्तिका लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से ग्रैजुएट हैं. वो ये भी कहती है कि फिल्मों में अगर फैल हो जाती हैं तो उनके पास बैकअप प्लान भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X