सौम्या श्री।
अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फ़िल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हो चुकी है. इसमें कोई शक नहीं कि फ़िल्म की सफलता पर फ़िल्म की पूरी टीम खुश है. हाल ही में जब भूमि से इस बारे में बात किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे यकीं नही हो रहा है कि टॉयलेट एक प्रेम कथा बॉक्स ऑफिस पर इतना अच्छा कमाई कर रही है और साथ ही साथ दर्शको को भी यह फ़िल्म पसंद आ रही है. मैं बेहद खुश हूं कि लोग फ़िल्म को इतना पसंद कर रहे हैं. यह मेरी दूसरी फ़िल्म थी लेकिन मेरे लिए यह फिर से लॉन्च होने जैसी थी. हमारी फ़िल्म की कहानी और इसमें हमारा काम दर्शको को बेहद पसंद आ रहा है. हमें उम्मीद से कहीं ज्यादा तारीफ मिली है. मुझे ख़ुशी है कि मेरी दूसरी फ़िल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई. मेरे रिश्तेदार और दोस्त लगातार मुझे बधाई देने के लिए फ़ोन कर रहे हैं. मैं चाहती हूं कि मेरी अगली फ़िल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ भी दर्शको की उम्मीदों पर खरी उतरे. बता दें कि इस फ़िल्म में भूमि फिर से आयुष्मान खुराना के साथ दिखेंगी. पिछली बार यह जोड़ी फ़िल्म दम लगा के हइसा में नज़र आई थी , जो भूमि की पहली फ़िल्म थी. फ़िल्म शुभ मंगल सावधान में भूमि और आयुष्मान के बीच कई किसिंग सीन फिल्माए गए हैं, जिससे यह फ़िल्म चर्चा का विषय बनी हुई है. फ़िल्म शुभ मंगल सावधान 01 सितम्बर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Feature & Reviews
भूमि ने कहा, पिछली दोनों फिल्मों की तरह ‘शुभ मंगल सावधान’ भी सफल होगी
- by
- August 22, 2017
- 0 Comments
- 143 Views