सलमान खान के ‘बिग बॉस’ सीजन 11 का दर्शकों को बेसर्बी से इंतजार है. कुछ दिन पहले ही इस शो का प्रोमो भी रिलीज किया गया. कहा जा रहा था कि टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय भी इस शो का हिस्सा होंगी, लेकिन मौनी ने अपने फैंस को निराश करते हुए बताया है कि इस बार वो ‘बिग बॉस’ का हिस्सा नहीं होंगी. बता दें नए सीजन के प्रोमो की शूटिंग के दौरान सेट से लीक हुई तस्वीरों में मौनी सलमान के साथ नजर आईं थीं. अटकलें लगाई जा रही थीं कि मौनी इस प्रोमो का हिस्सा बनेंगी. फिलहाल मौनी के खुद मना करने और शो के प्रोमो से मौनी की गैरमौजूदगी ने साफ कर दिया है कि टीवी की दुनिया की ये नागिन सलमान के शो का हिस्सा नहीं होगी. गौरतलब है कि बहुत जल्द मौनी अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘गोल्ड’ से अपना डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म को लेकर मौनी का कहना है, ‘फिलहाल मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगी कि आप लोग फिल्म रिलीज होने तक का इंतजार करिए. मैं काफी खुश हूं और इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए मैं काफी शुक्रगुजार हूं.’
Telly News
‘नागिन’ ने अपने फैंस को किया निराश, नहीं बनेंगी ‘बिग बॉस’ का हिस्सा
- by
- August 22, 2017
- 0 Comments
- 150 Views