बॉक्स ऑफिस पर कमाल की भिड़ंत लगी हुई है. जहां आपको बता दें कि इस बार साल के अंत में अर्जुन कपूर और कृति सेनन की फिल्म “पानीपत” और कार्तिक आर्यन, भूमि पेडणेकर और अनन्या पांडे की फिल्म “पति पत्नी और वो” एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. जहां फिल्म पानीपत पहले ही दिन केवल चार करोड़ की कमाई की, वहीं पति पत्नी और वो ने 8.5 करोड़ का धमाकेदार बिजनेस किया है. आपको बता दें कि पानीपत में मराठा अफगानी के बीच हुए पानीपत के तीसरे युद्ध को दिखाया गया है. जहां देखा गया कि पानीपत की कमाई “कमांडो 3″और “मरजावा” से भी कम रही. इसके साथ ही यह भी देखा गया कि पानीपत ने महाराष्ट्र में भी काफी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. जानकारी दे दे की पानीपत में अर्जुन कपूर, कृति सेनन के साथ संजय दत्त, साहिल सलाथिया, मोहनीश बहल, जीनत अमान और कई दिग्गज कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए. हालांकि इस वीकेंड पर इस फिल्म के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. अब देखना यह है कि क्या पानीपत कार्तिक आर्यन की मूवी पति पत्नी और वो को टक्कर दे पाएगी.
Bollywood
Feature & Reviews
…और कार्तिक के सामने फीके पड़ गए अर्जुन कपूर!
- by Nishu
- December 7, 2019
- 0 Comments
- 218 Views
