बाॅलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। हालांकि अभी कुछ भी जारी नहीं किया गया, फिर भी मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार अगले महीने दिसंबर में पहले वीक में दोनों सात फेरे लेने वाले हैं। इससे पहले आपको एक बड़ी खबर बता दे रहे हैं। दरसअलख् आज हम बताएंगे कि कैटरीना कैफ व विकी कौशल की शादी के बाद कैट की कौन सी फिल्म रिलीज होगी। जी हां, खबर है कि फोन भूत 15 जुलाई 2022 को रिलीज होगी।
कैटरीना कैफ या विक्की कौशल की ओर से अबतक कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, मगर खबरों में बात मेहंदी से लेकर राजस्थान में रॉयल वेडिंग तक पहुंच चुकी है। इस बीच कटरीना की एक और फिल्म की रिलीज डेट पक्की हो गयी है। अगर दिसम्बर में कैट विक्की संग शादी कर लेती हैं तो शादी के बाद उनकी यह पहली रिलीज फिल्म होगी। यह फिल्म है फोन भूत, जिसका निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी ने किया है। निर्देशक गुरमीत सिंह हैं। फोन भूत हॉरर कॉमेडी फिल्म है।
निर्माताओं के मुताबिक फिल्म 15 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में आएगी। फोन बूथ में कटरीना के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। कटरीना की पिछली रिलीज सूर्यवंशी है, जिसमें वो अक्षय कुमार के साथ नजर आयीं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। फोन बूथ के अलावा कटरीना सलमान खान के साथ टाइगर 3 में भी फीमेल लीड में दिखायी देंगी। बता दें कि कैटरीना व विक्की की शादी की खबर कई दिनों से मीडिया में चल रही है, पर अब तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।
खबर है कि एक और फिल्म है, जिसमें कटरीना कैफ मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन कर रहे हैं। फिल्म में कटरीना तेलुगु के दमदार एक्टर विजय सेतुपति के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी। इसके अलावा फरहान अख्तर की डायरेक्टोरियल कमबैक फिल्म जी ले जरा में कटरीना, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाली हैं। इस फिल्म को फरहान की बहन जोया अख्तर और रीमा कागती लिख रही हैं। कटरीना, जोया की फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में भी फीमेल लीड रोल निभा चुकी हैं।
विक्की कौशल व कैटरीना कैफ दोनों दिसम्बर में शादी करने वाले हैं। हालांकि, ऐसी खबरों पर ना तो विक्की और ना कटरीना की ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया आयी है। मीडिया रिपोर्ट्स में तो यहां तक दावा किया जा चुका है कि विक्की और कटरीना की निर्देशक कबीर खान के घर पर इंगेजमेंट हो चुकी है।