सुस्वागतम खुशामदीद: कैटरीना की बहन इसाबेला कैफ भी बाॅलीवुड में कर रहीं डेब्यू
Bollywood Celebrities

सुस्वागतम खुशामदीद: कैटरीना की बहन इसाबेला कैफ भी बाॅलीवुड में कर रहीं डेब्यू

Isabela Kaif-Katrina kaif Sister-Filmynism

अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की बहन इसाबेला कैफ (Isabelle Kaif) भी अब बाॅलीवुड (Bollywood) में दस्तक देने वाली हैं। जी हां, कैट की बहन ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ (Suswagatam Khushamadeed) से बाॅलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इसमें उनके साथ दिखेंगे पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat)। यह मूवी सामाजिक सौहार्द जैसे सब्जेक्ट पर बेस्ड है, जिसमें वे नूर की भूमिका निभा रही हैं। धीरज कुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है।

बता दें कि इसाबेला कैफ (Isabelle Kaif) सोशल मीडिया पर हमेशा ही एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीर शेयर करती रहती हैं, जिसे उनके फैंस खूब पसंद करते हैं। इसाबेला के अपोजिट एक्टर पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) ने एक इंटरव्यू में कहा कि इसाबेला कैफ बहुत मेहनती हैं और उनके साथ काम करके बहूत मजा आया। गौरतलब है कि पुलकित सम्राट हाथी मेरे साथी (Hathi Mere Sathi) और फुकरे 3 में भी नजर आने वाले हैं।

सुस्वागतम खुशामदीद (Suswagatam Khushamadeed) के अलावा इसाबेला कैफ फिल्म टाइम टू डांस (Time to Dance) में दिखने के लिए भी तैयार हैं। इस फिल्म का निर्देशन स्टैंनली डिकोस्टा कर रहे हैं। इसमें इसाबेला (Isabela) के साथ सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) की अहम भूमिका है। बता दें कि इस फिल्म की 3 साल पहले घोषणा की गई थी, पर किसी कारणवश यह रूकती चली गई।

https://www.instagram.com/p/CKS4yYcFSpy/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X