बाॅलीवुड (Bollywood) के सुपरकूल एक्टर आमिर खान की सुपर-डुपर हिट रही फिल्म पीके (PK) का सीक्वेंस बनने जा रहा है। पर, इस खबर में सस्पेंस यह है कि इस फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan) नहीं होंगे। जी हां, पीके के सीक्वल (PK Sequal) में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को लिए जाने की चर्चा है। पीके (PK) में के लास्ट में दिखाया गया था कि पीके बने आमिर खान धरती पर वापस आ जाते हैं और फिल्म के अंत में रणबीर कपूर को बतौर एलियन दिखाया गया है, जो कि धरती पर पहली बार आते हैं।
निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) का कहना है कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) फिल्म के अगले भाग में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह फिल्म तब शुरू होगी, जब लेखक इस बारे में लिखना शुरू करेंगे। विधु का कहना था कि हम सीक्वल बनाएंगे, हमने रणबीर कपूर को पृथ्वी पर लैंड होते हुए दिखाया था। इसके चलते फिल्म की कहानी कही जा सकती है, लेकिन अभिजात ने अभी तक कहानी लिखी नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस दिन वो कहानी लिखेंगे, हम उसी दिन से फिल्म पर काम शुरू कर देंगे।
एक इंटरव्यू में विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) ने कहा कि हम पैसा कमाने के लिए व्यापार में नहीं हैं। हम सिनेमा बनाने के व्यापार में हैं, अगर पैसा कमाना हमारा लक्ष्य होता तो हम 6-7 मुन्ना भाई और दो या तीन पीके बना चुके होते। हमारे लिए खुशी कुछ करोड़ से ज्यादा मायने रखती है। बता दें कि अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmāstra) की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें उनके साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हैं। रणवीर कपूर अपनी अपकमिंग मूवी शमशेरा (Shamshera) में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। अब देखना है कि पीके सीक्वल की कहानी कब लिखी जाती है और कब तक यह फिल्म फ्लोर पर आती है।