बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने हेल्थकेयर उत्पाद बनाने वाली कंपनी केंट आरओ सिस्टम्स का ‘आटा एंड ब्रेड मेकर’ विज्ञापन को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। मामला इतना तूल पकड़ा की कंपनी के मैनेजर को माफ़ी भी मांगनी पड़ी।

दरअसल केंट ने अपने आटा और ब्रेड मेकर के विज्ञापन में लिखा था- ”क्या आप अपनी मेड को घर पर आटा गूंथने देते हैं? उनके हाथ इन्फेक्टेड हो सकते हैं।” केंट के आटा एंड ब्रेड मेकर के विज्ञापन में कंपनी की ब्रांड एंबेसडर हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल ने कथित तौर पर घरेलू काम करने वालों को खराब तरीके से दर्शाया है।
इसके बाद मामला इतना बढ़ा कि केंट ने बुधवार को एक बयान जारी करते हुए माफी मांगी. इस बयान में चेयरमैन महेश गुप्ता ने लिखा, ”मैं केंट आटा और ब्रेड मेकर के विज्ञापन के लिए माफी मांगना चाहता हूं। यह अनजाने में लेकिन गलत तरीके से प्रसारित किया गया है और इसे वापस ले लिया गया है।” उन्होंने आगे लिखा, ”हम सोसाइटी के सभी लोगों का सम्मान करते हैं और आपका समर्थन करते हैं।”
वही बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने बयान जारी किया है। उन्होंने बयान में कहा है कि “मैं समाज के सभी वर्गों का सम्मान करती हूं और उनके साथ खड़ी हूं।”