सेट पर NO Hug, NO Kiss इस गाइडलाइन्स के साथ होगी शूटिंग शुरू
Bollywood News

सेट पर NO Hug, NO Kiss इस गाइडलाइन्स के साथ होगी शूटिंग शुरू

कोरोना वायरस के चलते फिल्म और टीवी इंडस्ट्रीज ठप्प पड़ी हुई हैं. जिस वजह से इंडस्ट्री भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. हाल ही में प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने फिल्मों की शूटिंग के लिए ‘नए वर्किंग प्रोटोकॉल’ बनाये है, जिन्हें फॉलो करना होगा.

प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (Producers Guild of India) ने हाल ही में 37 पन्नों का गाइडलाइन्स जारी किया है. प्रोड्यूसर्स गिल्ड के अनुसार जब भी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को शूटिंग की इजाजत मिलेगी तो सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग, कास्ट और क्रू का मेडिकल चेकअप का ध्यान जरूर रखा जाएगा.

निर्माताओं की महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के साथ हाल ही में एक वर्चुअल मीटिंग के बाद ये दिशा-निर्देश जारी किया है. लॉकडाउन में मिल रही ढील से निर्माताओं को उम्मीद है कि जल्द ही वो भी अपने बंद पड़े शोज और फिल्मों की शूटिंग शुरू कर पाएंगे. तैयारी के तौर पर नई गाइडलाइन जारी की गई है.

  • हाथ धोना और सैनिटाइजेशन सेट पर अनिवार्य किया जाए. हर क्रू मेंबर को ट्रिपल लेयर मास्क और ग्लव्स दिए जाएं. पूरी शूटिंग के दौरान इन्हें पहने रखना होगा.
  • सेट पर हाथ मिलाने, गले लगने और किस आदि से बचें.
  • शूटिंग/ ऑफिस / स्टूडियों पर सिगरेट की शेयरिंग अलॉउड नहीं होगी.
  • 2-मीटर की दूरी का ख्याल रखें
  • 60 से ऊपर सीनियर आर्टिस्ट को शुरूआती तीन महीने सेट पर न आने की इजाजत नहीं होगी.
  • सेट को हर रोज सैनेटाइज किया जाएगा और सैनेटाइजेशन का काम सरकारी एजेंसियों को ही दिया जाएगा.
  • क्रू मेम्बर्स का फिटनेस या डेक्लेरेशन फॉर्म जमा करना अनिवार्य होगा. हेल्थ इश्यू बताने होंगे.
  • साथ ही इस बात की जानकारी भी देनी होगी कि किसी कोविड पॉजिटिव के एक्सपोजर में तो नहीं आए हैं. जब-जब ये सेट पर आएंगे तब-तब इन्हें ऐसा करना होगा.
  • हर दिन शूटिंग शुरू होने से 45 मिनट पहले सेट पर मौजूद सभी लोगों को कोरोना से बचाव के सभी उपायों और सेट पर क्या ऐहतियात बरतने हैं, इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाए.
  • हर समय सेट पर एक ऐेंबुलेंस, दो डॉक्टर, एक नर्स की अनिवार्य होंगे. दो शिफ्ट हैं तो दोनों शिफ्ट में होना जरूरी है.
  • फिल्म और शो के लिए कॉस्टिंग अब सिर्फ ऑनलाइन होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X