खजुराहो में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आज से
Bollywood NewsAbtak

खजुराहो में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आज से

मध्यप्रदेश स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में 7 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आज से शुरू होने जा रहा है। इस महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय खजुराहो फिल्म महोत्सव का आयोजन प्रयास संस्था द्वारा राज्य शासन के सहयोग से किया जा रहा है।

महोत्सव में हिंदी सिने जगत की मशहूर हस्तियां कैलाश खैर, पूनम ढिल्लों, पद्मनी कोल्हापुरे और अलका याज्ञनिक के भाग लेने की संभावना है।

बताया गया कि इस फिल्म महोत्सव में फिल्मी सितारों के साथ संवाद, फिल्म निर्माण पर कार्यशाला, मोबाइल फिल्म मेकिंग कार्यशाला, नाटक, स्थानीय कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम, हर्बल वन मेला, पशु मेला आदि भी आयोजित होते हैं।

महोत्सव की गवर्निग कउंसिल में सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी, रमेश तौरानी, गोविंद निहलाणी, मनमोहन शेट्टी, बोनी कपूर, कुलमीत मक्कड़, सुभाष घई और सुस्मिता मुखर्जी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X