पवन सिंह-खेसारी पर होली का चढ़ा रंग
Bhojpuri Videos

पवन सिंह-खेसारी पर होली का चढ़ा रंग

भोजपुरी इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और पवन सिंह (Pawan Singh) जब भी एक साथ आते हैं उनकी जोड़ी जबरदस्त कमाल करती है. भोजपुरी सुपरस्टार्स खेसारी लाल यादव और पवन सिंह होली के मौके पर इनका एक गाना यूट्यूब पर जमकर धमाल मचा रहा है. इस गाने में दोनों सुपरस्टार्स की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.

यह भोजपुरी गाना फिल्म ‘प्रतिज्ञा- 2’ का है. इन दोनों कलाकारों के अलावा एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) भी इस सॉन्ग में नजर आ रही हैं. बहुत कम ही ऐसा मौका आता है जब ये दोनों कलाकार किसी फिल्म में साथ दिखाई देते हैं. ‘प्रतिज्ञा- 2’ फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के सारे गाने सुपरहिट रहे थे.

वैसे होली पर वैसे भी बिहार-झारखंड और यूपी में धूम मची रहती है.

https://www.youtube.com/watch?v=RNLiOe9x6Vk&feature=emb_title

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X