खेसारीलाल यादव, शुभी शर्मा YouTube पर काट रहें बवाल
Bhojpuri Celebrities

खेसारीलाल यादव, शुभी शर्मा YouTube पर काट रहें बवाल

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्‍टार कहलाने वाले खेसारीलाल यादव, शुभी शर्मा (Shubhi Sharma) और पूजा गांगुली (Pooja Ganguly) की भोजपुरी फिल्‍म ‘एक साजिश जाल’ का ट्रेलर आते ही जबरदस्त धमाल मचा दिया है. फिल्‍म का ट्रेलर यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है.

इस फिल्‍म के ट्रेलर के मुताबिक फिल्‍म की कहानी प्रेम और पैसे के बीच पर आधारित है. इस फिल्म में खेसारीलाल यादव को भोजपुरी की नई अभिनेत्री पूजा गांगुली से प्रेम हो जाता है, लेकिन पैसे का जोर ऐसे चलता है कि पूजा खेसारी को छोड़ने को मजबूरी हो जाती है. ऐसे वक्‍त में खेसारी के पास शुभी शर्मा की एंट्री होती है, लेकिन एक सच्‍चे प्रेमी की तरह खेसारी, पूजा और उसके प्रेमी को मिलवाने की ठान लेता है.

हालांकि इस फिल्‍म में कई ऐसी चीजें हैं, जो दर्शकों को खूब पसंद आ सकती है. एक्‍शन, इमोशन, गाने और संवाद फिल्‍म की खूबसूरती है. ट्रेलर देखकर यही लगाता है.

फिल्‍म में खेसारीलाल यादव, पूजा गांगुली और शुभी शर्मा के साथ मनीष चतुर्वेदी, अयाज खान, शमीम खान, दीपक सिन्‍हा, महेश आर्चाय, धामा वर्मा भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्म में काजल यादव का एक धमाकेदार आइटम सॉन्ग भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X