टेलीविजन इंडस्ट्री से बॉलीवुड में एंट्री मारने वाली हिना खान अपनी बॉलीवुड डेब्यू ‘हैकेड’ के बाद अब वेब फिल्म ‘अनलॉक : द हॉन्टेड एप’ में नजर आने वाली हैं। जी5 टेक की इस हॉरर फिल्म में आदिति आर्या और ऋषभ सिन्हा भी हैं और इसका निर्देशन देबात्मा मंडल करेंगे।
ख़बरों की माने तो हिना खान कुणाल टण्डन के साथ इस वेब सीरीज में नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म का लोगो मंगलवार को जारी किया गया, जिसमें एक एप नजर आ रहा है, जो आपकी दूषित इच्छाओं को पूरा करेगा।
हिंदुस्तान लाइव की रिपोर्ट के मुताबिक हिना ने कहा, ‘टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से बदल रही है और इसकी पहुंच भी बहुत बढ़ रही है। ‘अनलॉक : द हॉन्टेड एप’ के साथ हम वेब की काली सच्चाई को दिखाएंगे, जिसके बारे में कई लोग नहीं जानते हैं। जी5 के साथ जुड़कर काफी खुश हूं और इस दिलचस्प फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूं।’
‘अनलॉक : द हॉन्टेड एप’ 13 मार्च को जी5 पर रिलीज होगी। बता दें कि इस फिल्म के जरिए हिना और कुशाल पहली बार साथ काम करने वाले हैं। ये दोनों की साथ में पहली फिल्म है।