सेठ और प्रिंस की फिल्म में दिखेंगे खेसारीलाल यादव, जल्द फाइनल होगा टाइटल
Bhojpuri First Look & Poster

सेठ और प्रिंस की फिल्म में दिखेंगे खेसारीलाल यादव, जल्द फाइनल होगा टाइटल

Khesari Lal Yadav and Subodh Yadav Seth-Filmynism

भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव जल्द ही टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्म में नजर आयेंगे। इसके लिए उन्हें साइन कर लिया गया है। टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री, भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता सुबोध यादव सेठ और विख्यात डीओपी आर आर प्रिंस ने मिलकर बनाया हैं। इसी बैनर से दोनों अब फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में अपनी नई पारी का आगाज कर रहे हैं।

टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में जहाँ सुपरस्टार खेसारीलाल यादव मुख्य भूमिका होंगे, वहीं मशहूर निर्देशक पराग पाटिल इस बैनर की फिल्म का निर्देशन करेगे।इस फिल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जाएगा, जिसमें विशेष सहयोग मार्केटिंग हेड विजय कुमार यादव का होगा।

सुबोध यादव सेठ ने बताया कि फिल्म के लेखक राकेश त्रिपाठी और डीओपी आर आर प्रिंस होंगे, जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। हालाँकि अभी फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं हुआ है, साथ ही बाकी कलाकारों की घोषणा भी जल्द ही की जाएगी। उन्होंने कहा कि टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री आने वाले दिनों में एक से बढ़ कर एक फिल्में लेकर आएगी, जो मनोरजन के साथ एक सार्थक सन्देश भी देगा।

आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्मी गलियारों में चर्चा है कि टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री बैनर की प्रोडक्शन नम्बर वन एक बेहतरीन मूवी होगी, जो हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही है। फिल्म की स्टोरी और स्क्रीनप्ले पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X