प्रीति व देवोस्मिता संग खेसारीलाल की ‘राजा जानी’ 6 जुलाई को होगी रिलीज़
First Look & Poster

प्रीति व देवोस्मिता संग खेसारीलाल की ‘राजा जानी’ 6 जुलाई को होगी रिलीज़

सुपरस्‍टार खेसारीलाल यादव की फिल्‍म ‘राजा जानी’ 6 जुलाई को रिलीज हो रही है.फिल्‍म का ट्रेलर पहले ही वायरल हो चुका है, जिससे फिल्‍म के निर्माता सुरेंद्र प्रसाद और निर्देशक लाल बाबू पंडित की उम्‍मीदें काफी बढ़ गई हैं. प्रकृति फिल्‍म्‍स के बैनर तले फिल्‍म ‘राजा जानी’ का निर्माण किया गया है, जिसमें खेसारीलाल यादव के साथ एक बार फिर से नई अभिनेत्रियां प्रीति विश्‍वास और देवोस्‍मिता नजर आयेंगी.

वहीं, फिल्‍म के निर्देशक लाल बाबू पंडित की मानें तो इस फिल्‍म में भोजपुरिया मिट्टी की सुंगध और यूपी – बिहार की झलक देखने को मिलेगी. फिल्‍म की स्‍टोरी लाइन में एक सौतेली मां और बेटी की कहानी है, जिसमें कई तरह इमोशन भी हैं. फिल्‍म के गाने काफी खूबसूरत हैं, तो खेसारीलाल को भी इस फिल्‍म से काफी उम्‍मीदें हैं, इसलिए उन्‍होंने शूट के दौरान भगवान भोलेनाथ के दरबार में रूद्राभिषेक भी किया था. ‘राजा जानी’जबरदस्‍त एंटरटेंमेंट वाली कॉमर्सियल फिल्‍म है. इसके गाने और डायलॉग लाजवाब हैं. फिल्‍म को केंद्रीय फिल्‍म प्रमाणन बोर्ड, भारत सरकार की ओर से U/A सर्टिफिकेट भी मिल चुका है, इसलिए किसी भी उम्र के लोगों को फिल्‍म देखने में कोई परेशानी नहीं होगी.गौरतलब है कि प्रकृति फिल्‍म्‍स के बैनर तले बनी फिल्‍म ‘राजा जानी’ की शूटिंग भगवान शिव की नगरी देवघर और कोलकाता के खूबसूरत लोकेसंस पर की गई है. फिल्‍म में खेसारीलाल यादव, प्रीति विश्‍वास और देवोस्‍मिता के अलावा आनंद मोहन, गोपाल रॉय, संजय महानंद, देव सिंह, जे नीलम, प्रदीप शर्मा मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे. फिल्‍म के निर्माता सुरेंद्र प्रसाद हैं और प्रचारक संजय भूषण पटियाला. फिल्‍म के खूबसूरत गाने को संगीत दिया है धनंजय मिश्रा ने और गीत लिखा है प्‍यारे लाल, आजाद सिंह और श्‍याम देहाती ने. वहीं, कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी, एक्‍शन सतीश, डीओपी राणा दासगुप्‍ता और कहानी मनोज कुशवाहा ने लिखी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X