भोजपुरी सिनेमा के वर्तमान में सुपरस्टार पवन सिंह के साथ एक गाने में दिख चुकीं माॅडल ख्याति शर्मा जल्द ही पर्दे पर दिखने वाली हैं. पवन सिंह के हमार वाला डांस में सुपरस्टार के साथ तड़का लगाने वालीं ख्याति बहुत ही खूबसूरत हैं और इसलिए फिल्मी पंडितों का मानना है कि ये सिनेमा में अपनी कामयाबी के झंडे बुलंद करेंगी.
राजस्थान के जयपुर की पिंक ब्यूटी ख्याति शर्मा स्थानीय शोज व फिल्मों में अपनी एक्टिंग के जलवे दिखा चुकी हैं. पवन के साथ जब गाने में दिखी थीं, तभी उनके फैंस को लग गया था कि एक दिन सिनेमा में भी जरूर दिखेंगी. 14 नवंबर को ख्याति का जन्मदिन है और इसलिए वे अपने फैंस को एक अच्छी खबर देने वाली हैं. ख्याति कहती हैं कि भोजपुरी भाषा मुझे बहुत पसंद है. इसलिए मैंने सोचा है कि भोजपुरी सिनेमा में ही अपनी एक्टिंग के जलवे दिखाउंगी. राजस्थानी बाला होने के बावजूद भोजपुरी सिनेमा में काम करने के सवाल पर ख्याति कहती हैं कि भाषा कोई मायने नहीं रखती है, अगर आपको एक्टिंग आती है तो आप किसी भी भाषा में लोगों को एंटरटेन कर सकती हैं. वे कहती हैं कि मुझे बस एक दमदार रोल का इंतजार है, जिसे दर्शक पसंद करें. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा अच्छी कहानी को प्राथमिकता दूंगी.
Bhojpuri
What's Hot
भोजपुरी सिनेमा को मिलने वाली है खूबसूरत ‘ख्याति’
- by filmynism
- November 13, 2019
- 0 Comments
- 329 Views
Related Post
Bhojpuri, First Look & Poster
आरके शुक्ला की फिल्म ‘धर्म-अधर्म’ में दिखेंगी आम्रपाली
December 13, 2022