राजस्थान के छोटे शहर से निकली एक युवती फैशन की गलियों से होते हुए एक दिन मुंबई की मायानगरी में अपना पैर जमाने पहुंच जाएगी, यह किसी ने नहीं सोचा होगा. हम बात कर रहे हैं जयपुर की अपूर्वा सोनी की. खूबसूरत नैन-नख्शों वाली सांवली सी अपूर्वा अपने काॅलेज के दिनों में ही सबकी चहेती बन गई थी. हर किसी का यही कहना था कि अपूर्वा एक न एक दिन रैंप के रास्ते पर्दे पर अपनी पहचान बनाएगी. राजस्थान में पली बढ़ी अपूर्वा को पहले सांवले रंग के कारण बहुत कुछ झेलना पड़ रहा था, पर दिल्ली आते-आते यह उसकी खूबी बन गई.
अपूर्वा कहती है कि मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे एक दिन माॅडलिंग करने का भी मौका मिलेगा. माॅडलिंग करना मुझे अच्छा लगता है या यूं कहें कि मेरा सपना था पर यह इतनी जल्दी पूरा हो जाएगा यह नहीं सोचा था. उन्होंने कहा कि दिल्ली आने के बाद कई माॅडलिंग एजेंसियों ने मुझे नोटिस किया और मिलने बुलाया. सबको मेरा कांप्लेक्शन व फीचर्स अच्छा लगा, नतजीतन मुझे काम मिलना शुरू हो गया. अपूर्वा ने कहा कि 2014 में मुझे मिस जयपुर के खिताब से नवाजा गया और खुशकिस्मती कहिए कि उसी साल मैंने मिस राजस्थान का खिताब भी अपने नाम कर लिया. बता दें कि अपूर्वा एमटीवी इंडियाज नेक्स्ट टाॅप माॅडल सीजन-3 की प्रतियोगी भी थीं. अभी अपूर्वा में मुंबई में रह रही हैं और अब एक्टिंग की दुनिया में पैर जमाने की कोशिश कर रही हैं. अपूर्वा ने एक वेबसीरीज में भी काम किया है, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है. वे कहती हैं कि हर कलाकार की तरह मेरा भी सपना है एक दिन बाॅलीवुड में किसी अच्छी फिल्म करना.
Stary Side
बाॅलीवुड में छाने को तैयार वो ‘सांवली सी लड़की’
- by filmynism
- November 6, 2019
- 0 Comments
- 390 Views
