अब और नहीं, सिंगल रहते-रहते बोर हो गई हूं
Bollywood Feature & Reviews

अब और नहीं, सिंगल रहते-रहते बोर हो गई हूं

बिहारी बाबू बाॅलीवुड स्टार शत्रुघ्न सिन्हा की खूबसूरत बिटिया व अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. बाॅलीवुड की दबंग गर्ल कही जाने वाली सोनाक्षी जल्द ही 15 अगस्त को रिलीज हो रही मिशन मंगल में दिखने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार के साथ तापसी पन्नू व विद्या बालन भी दिखेंगी. इससे पहले दो अगस्त को खानदानी शफाखाना रिलीज हुई.
सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू में ऐसी बात कही है जो सलमान खान को शायद पसंद न आए. दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान नहीं बल्कि इस बॉलीवुड एक्टर को जेंटलमैन बताया है. इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि अभी तक जितने भी एक्टर्स से मेरी मुलाकात हुई है. उनमें से शाहरुख खान सबसे बेहतरीन और सबसे अच्छे इंसान हैं. वहीं शाहरुख के साथ सोनाक्षी ने अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए बताया. बॉलीवुड में अब तक जिस किसी से भी मिली हूं, उनमें शाहरुख खान मुझे बेहतरीन इंसान लगे. एक्ट्रेस बनने के बाद उनसे मेरी पहली मुलाकात एयरपोर्ट पर हुई थी. एक सुपरस्टार होने के नाते उन्हें ऐसा कुछ करने की जरूरत नहीं थी, लेकिन वह फिर भी मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा मुझे आपका काम काफी पसंद आया. सोनाक्षी सिन्हा ने बातचीत के दौरान यह भी कहा कि अब और अकेले नहीं रह सकती. कयास लगाने वाले फिल्मी पंडितों का कहना है कि हो न हो सोना शादी करने के मूड में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X