‘कोमोलिका’ के लिए मुझसे बेहतर कोई नहीं
Gossip Masala Television

‘कोमोलिका’ के लिए मुझसे बेहतर कोई नहीं

एकता कपूर का आइकॉनिक शो कसौटी जिंदगी की का हर करेक्टर आज भी लोगों के जहन में जिंदा है. सालों बाद 2019 में एकता कपूर शो का रीबूट वर्जन लेकर आईं. कोमोलिका के आइकॉनिक रोल के लिए नए सितारे चुने गए. कोमोलिका के रोल में हिना खान को कास्ट किया गया, लेकिन वे अपनी परफॉर्मेंस से उर्वशी ढोलकिया जैसा जादू नहीं बिखेर पाईं.
उर्वशी ढोलकिया ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर उन्हें दोबारा से कोमोलिका का रोल करना पड़े तो वे जरूर करेंगी. एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने कसौटी 2 को अभी तक नहीं देखा है. उनसे पूछा गया कि क्या वे दोबारा से कोमोलिका का रोल कर सकती हैं. उर्वशी ने कहा, मैं कर सकती हूं. अगर ये रोल मैंने तब किया था तो अब क्यों नहीं कर सकती. मैंने कोमोलिका के रोल को आइकॉनिक बनाया.
कसौटी 2 में हिना खान इन दिनों नजर नहीं आ रही हैं. मेकर्स ने कोमोलिका के कैरेक्टर को ब्रेक दिया हुआ है. इसकी वजह हिना खान की फिल्मी प्रोजेक्ट में बिजी होना है. हिना खान शो में कुछ समय बाद वापसी करेंगी. उर्वशी ढोलकिया इन दिनों नच बलिए 9 में अपने एक्स बॉयफ्रेंड अनुज सचदेवा संग नजर आ रही हैं. ब्रेकअप के बाद भी उर्वशी और अनुज अच्छे दोस्त हैं. हालांकि मीडिया में रिपोर्ट्स हैं डांस की रिहर्सल के दौरान दोनों के बीच बहसबाजी हुई है. उनके बीच ईगो क्लैश हो रहा है, जिसकी वजह से इस एक्स कपल के लिए साथ काम करना मुश्किल हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X