पिछले हफ्ते लॉन्च हुए फिल्म मेड इन चाइना के ट्रेलर में इस सॉन्ग की झलक देखीं जा सकती हैं, जिसमे राजकुमार और मौनी इस धमाकेदार सॉन्ग पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. इस सॉन्ग के बारे में बात करें तो यह एक धमाकेदार ब्लॉकबस्टर मसाला डांस होगा.इस सॉन्ग को म्यूजिशियन सचिन और जिगर की जोड़ी ने कंपोज किया हैं. मशहूर लोकप्रिय गुजराती लोकगीत ओढ़नी को नया आधुनिक रूप देकर बनाया गया है. सॉन्ग के बारे में बात करते हुए दोनों म्यूजिक कंपोजर ने कहा कि इस सॉन्ग को री- क्रिएट करना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी इसे कंपोज करते समय हमें यह भी ध्यान रखना था कि इसका पुराना फ्लेवर इसमें बना रहे. हमें उम्मीद हैं यह नया मसाला सॉन्ग नई पीढ़ी को आकर्षित करने में कामयाब होगा. जब भी सॉन्ग-लवर्स इस सॉन्ग को सुने तो वह अपने आप को डांस करने से नहीं रोक पाएं इसलिए इस सॉन्ग में धमाकेदार एनर्जी डालने के लिए हमने नेहा और दर्शन को चुना. नवरात्रि बस शुरू ही होने वाली हैं ऐसे में यह सॉन्ग इस नवरात्रि में जोश डालने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हमें उम्मीद हैं कि नए तड़के के साथ यह पुराना लोकगीत आने के साथ ही धमाल मचाएगा और इस नवरात्रि इसका जादू सभी को नाचने पर मजबूर कर देगा नवरात्रि के सीजन में डांस फ्लोर पर डांस के दीवानों को एक नया फ्लेवर देने के लिए यह सॉन्ग बिल्कुल तैयार हैं. मेड इन चाइना को मैडॉक फिल्म्स ने जिओ के एसोसिएशन मे प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म दिवाली 2019 पर रिलीज होने वाली हैं.
Bollywood
News & Gossips
आपको भी दीवाना बना देगा ‘मेड इन चाइना’ ओढ़नी
- by filmynism
- September 25, 2019
- 0 Comments
- 177 Views