पूजा रानी, पटना।
सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म बागी 3 को लेकर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है, कुछ ही समय में फिल्म की शूटिंग शुरु होने वाली है. इस फिल्म को एक बार फिर से निर्देशक अहमद खान ही निर्देशित करने जा रहे हैं. इस समय फिल्म के एक्शन सीन्स को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है जिसको सुनकर टाइगर श्रॉफ के फैंस निश्चित ही चौंक जाएंगे. पता चला है कि इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ करीब 40-50 गुंडों से एक साथ लड़ते नजर आने वाले हैं तो वहीं पूरी फिल्म में करीब 400 गाड़ियां ब्लास्ट कर दी जाएंगीं.
इस खबर के सामने आने के बाद ये काफी ज्यादा वायरल हो रही है और टाइगर के फैंस खुश हो रहे हैं. बता दें कि फिल्म का एलान तभी हो गया था जब फिल्म बागी 2 रिलीज हुई थी. फिल्म को लेकर खबर है कि इस बार काफी अलग लेवल का एक्शन टाइगर श्रॉफ करने वाले हैं. इस बार फिर से एक शानदार कहानी के साथ अहमद खान वापस लौट रहे हैं. इसको लेकर काफी समय से मेहनत कर रहे थे. फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ काफी दमदार बॉडी बना रहे हैं, जोकि आपको चैकाने के लिए काफी होगी. टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 इस साउथ की फिल्म की रीमेक साबित होगी, लेकिन एक्शन काफी अलग होगा. बागी के बाद फिर से श्रद्धा कपूर बागी 3 में वापसी कर रही हैं. बागी 2 में दिशा पटानी नजर आईं थीं.
Bollywood
News & Gossips
श्रद्धा के साथ दूसरी बार ‘बागी’ लुक में दिखेंगे टाइगर श्रॉफ
- by filmynism
- October 10, 2019
- 0 Comments
- 149 Views