पिछला साल कोरोना (Corona) के बाद लाॅकडाउन (Lockdown) के कारण पूरा बाॅलीवुड लगभग ठप रहा। अब 2021 शुरू होने के साथ बॉलीवुड में नई फिल्मों के बारे में खबरें आने लगी हैं। कई फिल्मों की शूटिंग चल रही है, तो कई फिल्मों का एलान होने लगा है। मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने जहां अपनी अपकमिंग फिल्म इंडिया लॉकडाउन (India Lockdown) का ऐलान कर दिया है, वहीं अजय देवगन (Ajay Devgn) की थैंक गॉड (Thank God) और तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) की मारीच (Maarrich) की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है।
बाॅलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgun) ने कुछ दिन पहले कहा था कि उनकी अगली फिल्म थैंक गॉड (Thank God) होगी, जो कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। बता दें कि इस फिल्म के जरिए अजय एक बार फिर अपने इश्क (Ishq) डायरेक्टर इंद्र कुमार के साथ काम कर रहे हैं। इश्क फिल्म में अजय देवगन की भूमिका जबर्दस्त थी और लोग अब भी उसे देखते रहते हैं। फिल्म में अजय के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म की शूटिंग 21 जनवरी को मुंबई में शुरू हो गयी है। प्रोड्यूसर भूषण कुमार, इंद्र कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा देखे जा सकते हैं।
इधर, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने अपनी नई फिल्म इंडिया लॉकडाउन (India Lockdown) का एलान कर दिया है। फिल्म का फर्स्ट लुक भी शेयर कर दिया गया है। इस फिल्म में प्रतीक बब्बर, सई तम्हनकर, आहना कुमरा, श्वेता प्रसाद बसु, प्रकाश बेलावाड़ी और जरीन शिहाब मुख्य भूमिकाओ में हैं। मधुर ने बताया कि फिल्म की शूटिंग अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी। बता दें कि यह फिल्म इंडिया में लगे लाॅकडाउन के बाद की स्थिति पर बेस्ड है, जो लोगों को जरूर पसंद आएगी।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म लक्ष्मी (Laxmi) से निर्माता बने तुषार कपूर फिर एक्टिंग के मैदान में उतर पड़े हैं। तुषार ने अपनी अगली फिल्म मारीच (Maarrich) का एलान कर दिया है, जिसमें वो नसीरूद्दीन शाह के साथ एक्टिंग करते हुए दिखेंगे। तुषार फिल्म में पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं। तुषार ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें नसीर पादरी की वेश-भूषा में हैं। यह फिल्म तुषार के कॅरियर के हिसाब से अच्छी फिल्म होने वाली है।
तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) के मुताबिक इस मारीच (Maarrich) में वो अलग अंदाज में दिखेंगे। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि कहानियों को जीवंत करते हुए लगभग 20 साल हो गये। 2021 की शुरुआत मारीच से कर रहा हूं। मेरी अपनी स्टाइल से अलग। ऐसी फिल्म, जो मुझे बतौर कलाकार नया करने की चुनौती देती है। पहली झलक शेयर करके उत्साहित हूं। उससे अधिक नसीर सर के साथ काफी अर्से बाद आकर उत्साहित हूं। बता दें कि तुषार अब तक ऐसी फिल्म में नहीं आए हैं, इसलिए दर्शकों को उनका यह किरदार वाकई पसंद आने वाला है। फिलहाल तो आप नई नई फिल्मों का इंतजार कीजिए।