भोजपुरी फिल्‍म ‘अजनबी’ से एक अलग फ्लेवर में दिखेंगी गुंजन पंत
Bhojpuri First Look & Poster

भोजपुरी फिल्‍म ‘अजनबी’ से एक अलग फ्लेवर में दिखेंगी गुंजन पंत

Actress Gunjan Singh-Ajnabee-Filmynism

अभिनेत्री गुंजन पंत (Actress Gunjan Pant) की अपकमिंग भोजपुरी फिल्‍म ‘अजनबी’ (Ajnabee) की डबिंग पूरी हो गई है और इसका ट्रेलर जल्‍द रिलीज होगा। गुंजन पंत (Gunjan Pant) ने कहा कि पहली बार मैं ऐसा किरदार कर रही हूं, जिसमें मेरे माता-पिता अलग-अलग धर्म से ताल्‍लुक रखते हैं। फ़िल्म के निर्देशक राम जे पटेल हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म से मुझे भी बहुत उम्मीदें हैं और लोगों को भी बहुत पसंद आएगी।

सदगुरू इंटरटेंमेंट हाउस और अथर्वादित्य फिल्‍म के बैनर से बनने वाली और ओम सिने वीजन प्रस्‍तुत भोजपुरी फिल्‍म ‘अजनबी’ (Ajnabee) का फर्स्ट लुक पहले ही आउट हो चुका है। गुंजन पंत (Gunjan Pant)कहती हैं कि इस फिल्‍म में मेरे अपोजिट प्रेम सिंह हैं। फिल्‍म में अतुल सिंह, जे पी सिंह, सत्‍यप्रकाश सिंह, जे के चौहान, पिंटू यादव, राजेश संगवानी, अखिलेश यादव, राधे श्‍याम वर्मा, राजीव भारद्वाज, रविना सिंह, अर्चना सिंह, चंदन, विद्या सिंह, अरूण दुबे और मनीष विश्‍वकर्मा मुख्य भूमिका में हैं। गुंजन पंत (Gunjan Pant) कहती हैं कि कोरोना महामारी के बाद से पूरी दुनिया तबाह हो चुकी है। हमारे देश में भी इस बीमारी का व्यापाक असर पड़ा है, पर केंद्र की मोदी सरकार ने इस मुद्दे पर बेहतरीन काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X