सीरियल ‘पहरेदार पिया की’ अपने शुरू होने के साथ से ही विवादों में घिरा हुआ है, लेकिन अब इन विवादों से बचने के लिए एक 9 साल के बच्चे और लगभग दुगनी उम्र की लड़की के बीच हुई शादी की थीम पर बना यह शो पूरे 12 साल की लीप लेने की तैयारी कर रहा है. यानी अब ‘पहरेदार पिया की’ को अपने पिया की पहरेदारी करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. जहां एक तरफ मीडिया में खबरें है कि निर्माताओं ने विवादों से परेशान होकर शो को 12 साल आगे बढ़ाने का फैसला लिया है, लेकिन शो से जुड़े सूत्रों की मानें तो यह सच नहीं है. दरअसल, इस शो के जुड़े एक सूत्र ने बताया शो में 32 एपिसोड बाद लीप लेने की प्लानिंग पहले से ही थी. इस शो पर बैन लगाने को लेकर एक ऑनलाइन याचिका दर्ज हुई थी, जिसपर लाखों लोगों ने साइन किया था. लोगों की इसी विरोध के बाद प्रसारण सामग्री शिकायत परिषद (बीसीसीसी) ने सोनी चैनल को इस शो के प्रसारण का समय बदलकर रात दस बजे के बाद करने का निर्देश दिया है. इसी निर्देश के बाद हाल ही में यह शो अब 10.30 बजे टीवी पर आता है, जबकि इससे पहले यह शो 8.30 बजे टीवी पर आता था.
Telly News
अब जवान हो जायेगा ‘पहरेदार पिया की’ का आठ साल का ‘पिया’
- by
- August 24, 2017
- 0 Comments
- 166 Views